vrushabh lagna ki kundai ka rashi bhavishya

 

वृषभ लग्न के बारे में

वृषभ लग्न

वृषभ लग्न के जातक आकर्षक होते है पर स्वभाव में असंतुलन भी होता है | उनको उनके नजदिगी लोगो से आत्मीयता का भाव चाहिए होता है |

वृषभ लग्न के जातक को बहुत परिश्रम करना पड़ता है | ये लोग अपने परिवार और नजदिगी लोगो  के लिए बहुत कष्ट करते है पर बदले में कुछ जादा नहीं पाते है | बहुत बार उपेक्षा महसूस करते है , इससे वे नाराज रहते है |

अपने पिता से मिला जुला व्यवहार होता है पर माता से जादा नहीं बनती | यह जातक लेखन और संचार क्षेत्र में काम कर सकते है |

इनका जीवनसाथी इंजीनियर या गणितीय काम से सम्बधित हो सकता है | वृषभ लग्न के जातक शादी के बाद विदेश में बसते है |

वृषभ लग्न के जातक को जीवन में लाभ पाने के लिए गुरु जनो का सम्मान तो करना चाहिए और उनका मार्ग दर्शन भी पाना चाहिए |

वृषभ लग्न में अगर पहले ही भाव में शुक्र हो तो यह मालव्य योग का निर्माण करता है | यह एक पंच महापुरुष योग है | फल स्वरुप जातक सभी प्रकार के ऐश्वर्या से सम्पन्न होता है |


Comments

Popular posts from this blog

एटीएम कार्ड पर मिलेगा 10 लाख तक का फ्री बीमा; देखें आप कब उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ?