kundali me IAS banane ke yog

 

क्या आप आय ए ऐस बन सकते है?


बहुत कम भाग्यवान लोग हि आय ए ऐस इस पद पर पहुँच  पाते है | इस के लिये कुंडली मे सुर्य, मंगल, गुरु अति बलवान और शुभ प्रवाभ में होणे बहुत जरुरी होते है | ये तीन ग्रह छटे , आठवे या बारावे भाव मे   नही होणे चाहिये |  ये तीन ग्रह अपने नीच राशी या शत्रू राशी मे भी स्थित नही होणे चाहिये |

इन ग्रहो पर किसी पाप ग्रह कि दृष्टी भी नही होनी चाहिये |


सूर्य , गुरु और मंगल उच्च राशी या मित्र राशी मे होणे चाहिये | सूर्य पर गुरु कि दृष्टी होनी जरुरी  है | ये तीन ग्रह १ , २, ४ ,५, ७, ९, १०, ११ वे भाव मे हो सकते है  |  तो जातक उच्च सरकारी अफसर या आय ए ऐस बन सकता है |

जानिए आपको कौनसी सरकारी नौकरी मिलेगी ?

Comments

Popular posts from this blog

एटीएम कार्ड पर मिलेगा 10 लाख तक का फ्री बीमा; देखें आप कब उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ?