dhanu lagna ki kundali ka rashifal
धनु लग्न की कुंडली
![]() |
| धनु लग्न की कुंडली |
धनु लग्न के जातक आम तोर पर बहुत भाग्यशाली होते है । गुरु या बुध ग्रह की ख़राब स्थिति में केंद्राधिपति दोष होकर दिक्कतों को सामना करना पद सकता है ।
धनु लग्न के जातक अच्छे स्वाभाव वाले धार्मिक ,
विद्वान , उच्च शिक्षित और दिखने में अच्छे होते है । यह जातक पिता के
अज्ञाकारी होते है । माता से नहीं बनती है ।
सम्पति संचय में वक्त लगता है । धनु लग्न के जातक का जीवनसाथी स्वभाव से अपरिपक्व और दिखने में आम होता है।
उच्च शिक्षा घर से दूर होती है । अध्यापक या शिक्षा
के क्षेत्र में विशेष कार्य करते है। सरकारी नौकरी में उच्च पद पर पहुंच
सकते है।
अच्छी आय पाने केलिए हर एक गुरुजन व्यक्ति से अच्छा व्यवहार
रखना चाहिए । इससे कोर्ट कचेरी, मुकदमे और प्रतियोगिता में भी फायदा होगा ।

Comments
Post a Comment