tula lagna ka rashi bhavishya

 

तुला लग्न के बारे में

तुला लग्न के जातक बहुत आकर्षक और सुन्दर होते है । उनके रहन सहन का अंदाज काफी प्रशंसनीय होता है ।  उनका व्यक्तित्व भी काफी उमदा होता है । यह सारी  बातें उनकी  खूबसूरती में चार चाँद लगा देती  है । 

तुला लग्न की कुंडली 

तुला लग्न वाले जातको के जीवनसाथी आक्रामक स्वाभाव के, और मर्दानी होते है । 

माता पिता से बड़े अच्छे सबंध होते है ।  अपने  करियर में सफलता के लिए माता से अच्छा व्यवहार रखना रखना जरुरी है। पिता से लाभ होता  है ।

अमावस को जन्मे तुला लग्न के जातक को तुलना में नुकसान नहीं होता है ।

तुला लग्न के जातक के कुंडली में अगर पहले ही भाव में शुक्र बैठा हो तो मालव्य योग बनता है । यह एक पंच  महापुरुष योग है । फल स्वरुप जातक बहुत अधिक अमिर होता है । और सारी  सुख सुविधायें  मिलती है। 

Comments

Popular posts from this blog

एटीएम कार्ड पर मिलेगा 10 लाख तक का फ्री बीमा; देखें आप कब उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ?