Mesh lagna ki kundali ka rashi bhavisya

 

मेष लग्न के बारे में सारी जानकार


मेष लग्न

आम तोर पर मेष लग्न के जातक जगदालु और घुसैल स्वभाव के होते है |
सेना, पुलिस और खेल कूद में ये लोग अच्छा काम कर सकते है |

अगर मंगल पहले भाव में हो तो यह मेष लग्न की कुंडली में रूचक नाम का पंच महापुरुष योग का निर्माण करता है | ऐसे जातक सब सुख सुविधा से सम्पन्न और सामर्थ्यशाली  होते है |

मेष लग्न वाले जातक का जीवनसाथी आकर्षक और रहन सहन में बहुत माहिर होता है |
अगर लग्न कुंडली में सूर्य अच्छे जगह हो तो जातक सरकार में उच्च स्थान पा सकता है |
सरकारी नौकरी मेष लग्न वाले जातक को अनुकूल होती है |

माता के बहुत करीब होते है | पिता से भी जमती है |  मेष लग्न वाले जातक को माता पिता का सदैव मान रखना चाहिए, इससे बहुत लाभ, यश और सुख सुविधा मिलेगी |

मेष लग्न जातक उच्च शिक्षा और आध्यात्मिक सफर के लिए विशेष यात्रा करते है |

Comments

Popular posts from this blog

एटीएम कार्ड पर मिलेगा 10 लाख तक का फ्री बीमा; देखें आप कब उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ?