vastu shashra kya hota hai bataye

 

वास्तु शास्त्र आपके समृद्धी के लिए।


वास्तु शास्त्र आपके समृद्धी के लिए।

  1. घर के बाहर कंपाउंड वाल होनी चाहिए । घर उसके अंदर होना चाहिए, घर रस्ते से जुड़कर न हो । घर/vastu के पूर्व और उत्तर दिशा में जादा खुली जगा होनी चाहिए । दक्षिण दिशा की और सबसे काम जगह खुली छोड़नी चाहिए । पश्चिम की दक्षिण से थोड़ी जादा । कृपया चित्र देखे । कोई भी कोना कटा नहीं होना चाहिए उसे चौकोंन या आयात  ही होना चाहिए । वास्तु शास्त्र  के अनुसार पानी या बोअर उत्तर या ईशान्य दिशा  में होना चाहिए ।
  2. दक्षिण, आग्नेय, और नैऋत्य दिशा में किसी भी तरह का पानी नहीं होना चाहिए । दक्षिण और पश्चिम दिशा में उचे वृक्ष होने चाहिए । पर वह घर के दिवारो से स्पर्श नहीं होने चाहिए । पश्चिम और दक्षिण की दिवारे जादा चौड़ी होने से लाभ होगा । 
    वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का नक्शा
  3. Vastu shashra के मुताबिक प्लाट की उचाई नैऋत्य दिशा में सबसे उची और उत्तर और पूर्व में कम होनी चाहिए । इससे बारिश का पानी ईशान्य दिशा में जाने को भी मदत होनी चाहिए। ऐसा होने से असाधारण आर्थिक  लाभ होगा। 
  4. कंपाउंड वाल की दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारे उत्तर और पूर्व की दिवारो से उची होनी चाहिए । कंपाउंड का गेट पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए । पर वह जादा कोने में नहीं होना चाहिए ।
  5. उत्तर और पूर्व की और बने कमरे दक्षिण के कमरो के मुकाबले जादा बड़े होने चाहिए ।
  6. रसोई घर अग्नेय दिशा में होना चाहिए । पूर्व की तरफ से खिड़की भी चाहिए ।  ग्नेय दिशा में पानी नहीं होना चाहिए , यह  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में खराबी का कारन हो सकता है । 
  7. डाइनिंग  हॉल पूर्व की और हो और पूर्व या  उत्तर से खिड़की होनी चाहिए । 

  8. घर का मुख्य दरवाजा उत्तर या पूर्व को होना चाहिए । कोने में नहीं होना चाहिए । मुख्य दरवाजा बाकि के मुकाबले बड़ा होना चाहिए । 
  9. घर में कोई भी इलेक्ट्रिकल सामान या टीवी ,फ्रिज जैसी चीजे आग्नेय दिशा में होनी चाहिए ।
  10. घर में टॉयलेट या बाथरूम दक्षिण दिशा मे न हो । उसे वायव्य दिशा में बनाया जा सकता है । बाथरूम अगर पूर्व में हो तो अछा हो सकता है मगर उसे साफ़ रखना अनिवार्य हो जाता है । चित्र को देखे। पानी को नैऋत्य दिशा में बिलकुल नहीं होना चाहिए। पानी का नैऋत्य दिशा में होना दुर्घटना कर सकता है । 
  11. टॉयलेट उत्तर,पूर्व या ईशान्य दिशा में कभी नहीं होना चाहिए । ऐसा होने से घर में दरिद्रता या बीमारिया फ़ैलती है ।  उत्तर और पूर्व दिशा जितनी साफ हो उतना ही वैभव बढ़ेगा ।  


  12. पढाई केलिए कमरा उत्तर, पूर्व और ईशान्य दिशा में होना चाहिए और उत्तर और पूर्व में खिड़की भी अति उत्तम होगा ।
  13. विवाहित लोगो का  शयन कक्ष पूर्व, उत्तर  या ईशान्य दिशा में नहीं होना चाहिए ।
  14. घर के बीचो बीच खुली जगह होनी चाहिए । उसे खाली रखना चाहिए , कोई भारी सामान न हो ।
  15. घर के उत्तर और पूर्व दिशा में बहुत अधिक उचे बढने वाले और विशाल वृक्ष नहीं होने चाहिए । दक्षिण और पच्छिम दिशा में उचे और भारी पेड़ लाभदायक होते है । पर डालिया दीवारो से स्पर्श नहीं करनी चाहिए । बुरे सपने या चोरो से भय हो सकता है । 
  16. घर में कोई भी पड़ा सामान रखने केलिए स्टोर रूम नैऋत्य दिशा में होनी चाहिए । सीडिया भी  नैऋत्य दिशा में होनी चाहिए । नैऋत्य दिशा जितनी जादा भारी हो सके अच्छा  है । अगर नैऋत्य दिशा मे कोई कमरा हो तो वह किसी मेहमान या बिमार व्यक्ति को नहीं दें । 

Comments

Popular posts from this blog

एटीएम कार्ड पर मिलेगा 10 लाख तक का फ्री बीमा; देखें आप कब उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ?