kundali se vyakti ka charitra kaise pata kare

 कुंडली से इंसान का चरित्र कैसा है यह पता लगाया जा सकता है । इस के लिए कुंडली में शुक्र किस स्तिथि में है यह देखना बहुत महत्त्वपूर्ण है ।

  • कुंडली में यदि शुक्र नीच अथवा मीन राशि में हो तो जातक के बहुत सरे अनैतिक शारीरिक सबंध होते है ।
  • शुक्र पर दो या दो से अधिक पाप/ क्रूर ग्रहों की दृष्टी हो तो ऐसा जातक अनेक लोगों से बहुत अधिक कामक्रीड़ा में व्यस्त रहता है । ऐसे जातक को रिश्ते में विश्वास मायने नहीं रखता
     या यु कहे ऐसा  जातक कामक्रीड़ा को ही  अधिक महत्व देता है । 
  • सप्तम भाव का स्वामी यदि नीच अवस्था में हो तो वैवाहिक जीवन में परेशानी होती है । अनैतिक सबंध भी करवाता है । 
  • शुक्र पापकतरी या अस्त हो तो भी ऐसे फल मिलते है । 
  • सप्तम भाव और द्वादश भाव के स्वामी या नक्षत्रों का आपस में परिवर्तन योग याने के एक दूसरे के भाव में हो तो भी विवाह बाह्य सबंध है । 
  • पंचम भाव का स्वामी राहु से युति कर रहा हो तो भी प्रेमी से शारीरिक सबंध होते है । 
  • चंद्र मन का कारक ग्रह है । राहु से युति होने से ग्रहण होता है । मन कमजोर होने से भी विवाह बाह्य सबंध होते है । 
  • सप्तम भाव का स्वामी द्वादश के साथ हो तो भी जातक वैवाहिक जीवन का महत्त्व नहीं समझता है । जातक बहुत अधिक कमजोर चरित्र का होता है ।

    यदि गुरु की शुभ दृष्टी इन योगों पर हो तो जातक पर गलत प्रभावों में कमी हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

एटीएम कार्ड पर मिलेगा 10 लाख तक का फ्री बीमा; देखें आप कब उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ?