आपके भाग्य कारक शुभ रत्न
आम तोर पर Sun sign याने ग्रीक या पश्चिमी ज्योतिष शाश्र मे महिनो के हिसाब से राशी निर्धारित कि जाती है और उसके हिसाब से हि रत्न भी निर्धारित किये है | बहुत आसनी के साथ आप अपने राशी रत्न पता कर सकते है |
पर भारतीय ज्योतिष के अनुसार अपने अनुकूल और भाग्य वर्धक रत्न पता लगाना तुलना मे मुश्किल है |
इस लिये आपको जरा अधिक जानकारी होना आवश्यक है |
आम तोर पर जातक गलत रत्न धारण किये होते है जो
उन्हे विपरीत परिणाम देते है | लोग नवम भाव का रत्न बिना जाने परखे पहन
लेते है और बाधा से परेशान हो जाते है | इस लिये रत्न सही ज्योतिष विद्वान
से विचार परामर्श करके हि धारण करणे चाहिये|
भारतीय ज्योतिष के अनुसार व्यक्ती कि चंद्र राशी
और लग्न राशी अलग अलग या एक हि हो सकती है | जातक को रतन लग्न कुंडली को
देख कर हि तय किये जाते है |
लेकिन कुछ रतन कुछ विशेष लग्न कुंडली को अति व्यर्ज है जो किसी भी हालात मे नही पहनने चाहिये|
- मेष लग्न कुंडली के जातक को हिरा और पन्ना व्यर्ज है , कभी नही पहनने चाहिये |
- वृषभ लग्न कुंडली के जातक को मोती ,पुकराज और मुंगा ये तीन रत्न व्यर्ज है , इसे धारण न करे|
- मिथुन लग्न के जातक को मुंगा,मोती और माणिक ये तीन रत्न व्यर्ज है |
- कर्क लग्न के जातक को पन्ना और माणिक नही पहनने चाहिये|
- सिंह लग्न के जातक के लिये मोती और नीलम अशुभ है |
- कन्या लग्न के जातक को माणिक,मोती और मुंगा नही पहनने चाहिये |
- तुला लग्न के जातक को पुकराज और मूंगा नहीं पहनना चाहिए ।
- वृश्चिक लग्न के जातक को पन्ना और हिरा व्यर्ज है|
- धनु लग्न के जातक को नीलम,मोती और हिरा व्यर्ज है |
- मकर लग्न के जातक के लिये माणिक और मोती व्यर्ज है |
- कुंभ लग्न के जातक के लिये मोती और माणिक व्यर्ज है |
- मीन लग्न के जातक के लिये नीलम,माणिक और हिरा व्यर्ज है |
अगर आप अपना शुभ रत्न पता करना चाहते है तो निचे कमेंट के जरिये पूछ सकते है ।
Comments
Post a Comment