kanya lagna ki kundali me rashifal

 

कन्या लग्न के बारे में

कन्या लग्न की कुंडली

कन्या लग्न वाले जातक स्वाभाव से अपरिपक्व  पाये जाते है ।
कन्या लग्न वाले जातको को अपने या दूसरे गुरु जानो का मान रखते हुए अच्छा व्यवहार रखना चाहिए इससे उन्हें लाभ होगा ही और आर्थिक स्तिति में भी सुधार  होगा ।

 कन्या लग्न में अगर बुध या गुरु विपरीत हो तो केंद्राधिपति दोष का निर्माण हो सकता है । फल स्वरुप बहुत मुश्किलो का सामना करना पड सकता है ।


माता से कही सरे लाभ होते है । पिता के साथ तनावपूर्ण व्यवहार होता है । शुरुवाती शिक्षा में दिक्कते आती  है पर उच्च शिक्षा अच्छी होती है ।

कन्या लग्न के जातक के जीवनसाथी स्वाभाव से परिपक्व , उच्च शिक्षित और अच्छे व्यक्तित्व के हो सकते
 है ।

 संचार, लेखन या कथन से सबंधी काम में करियर कर सकते है

Comments

Popular posts from this blog

एटीएम कार्ड पर मिलेगा 10 लाख तक का फ्री बीमा; देखें आप कब उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ?