meen lagana ki kundali ka rashi bhavisya
मीन लग्न की कुंडली
मीन लग्न की कुंडली
![]() |
| मीन लग्न की कुंडली |
मीन लग्न वाले जातक बहुत अधिक संवेदनशील स्वाभाव के होते है । यह जातक अधिक विद्वान होने के साथ प्रतिभा संपन्न भी होते है ।
ऐसे जातक लेखन , शिक्षा, संचार और ज्योतिष क्षेत्र
में काम कर सकते है । इन लोगो का जीवनसाथी अपरिपक्व होता है और अर्थ लाभ
भी विलम्ब से होता है ।
माता के आशीर्वाद से करियर में लाभ होता है । पिता के साथ नहीं बन पाती है , नोक झोक भी होती रहती है ।
गणिती क्षेत्र की सहायता से अर्थ लाभ होता है । आम
तोर से सरकारी नौकरी अनुकूल नहीं होती या सरकारी कोर्ट कचेरी या विमा संबधी
काम कर सकते है ।

Comments
Post a Comment