kundali me sarkari noukri ke yog kaise banate hai
आपको कौनसी सरकारी नौकरी मिलेगी ?
भारत में रोजगार की बड़ी समस्या है | भारत में बहुत कम आय मिलती है
, और आम तोर पर शोषण होता है | इसलिए भारत में सरकारी नौकरी को पाने के
लिए बहुत लोग प्रयास करते है | ताकि उन्हें महंगाई के हिसाब से तनखा मिल
सके और शोषण न हो |
कुंडली देखकर पता लगाया जा सकता है की जातक सरकारी
नौकरी पा सकता है या नहीं | कुंडली में अगर सूर्य बलवान हो , सिंह राशि
में हो तो जातक के सरकारी नौकरी पाने के योग बढ़ जाते है | सरकारी नौकरी में
उच्च पद प्राप्त करने के लिए कुंडली में मंगल का मजबूत होना आवश्यक है |
सूर्य पर गुरु की शुभ दृष्टी भी होनी चाहिए | सूर्य , मंगल और गुरु जादा
मजबूत होंगे , उतना ओहदा बढ़ेगा |
सूर्य पिता का करक माना गया है | जो भी जातक सरकारी
नौकरी पाना चाहता है , उसे अपने पिता के साथ कोई विवाद या जगडा नहीं करना
चाहिए |
साधारण तोर पर जातक के कुंडली में सूर्य की स्थिति से उसे कोनसी सरकारी नौकरी मिल सकती है उसका विवरण आगे बताया गया है |
सूर्य अगर १२ वे भाव में हो तो जातक को हस्पताल में नौकरी मिल सकती है |
सूर्य अगर ८ वे भाव में हो तो जातक सरकारी रिसर्च या तकनिकी क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है |
सूर्य अगर १० वे भाव में हो तो जातक को सरकारी नौकरी मिलाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |
सूर्य ६ वे भाव में होने से जातक को न्यायालय में नौकरी मिल सकती है |
सूर्य ३ रे भाव में होने से जातक को सरकारी मिडिया या ट्रेवल में कम मिल सकता है |
सूर्य ४ थे भाव में हो तो जातक को सरकारी भूमि या इनकम टैक्स से सम्बधित कम मिल सकता है |
अगर सूर्य कुंडली में गलत प्रभाव डाल रहा हो तो सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए | अगर सूर्य कुंडली में शुभ स्थिति में हो तो सूर्य को जल मत चढ़ाओ |
क्या आप आय ए ऐस बन सकते है?
Comments
Post a Comment