mithun lagna ki kundali ka rashifal
मिथुन लग्न के बारे में
![]() |
| मिथुन लग्न की कुंडली |
मिथुन लग्न के जातक आम तोर पर अपरिपक्व स्वभाव के होते है ।
पर उनका जीवनसाथी बहुत परिपक्व, उच्च शिक्षित और अच्छे व्यक्तिमत्व वाला होता है ।
मिथुन लग्न के कुंडली में केंद्राधिपति डॉक के कारन कही विपत्तियों क्क सामना करना पद सकता है ।
जब गुरु या बुध कुंडली में गलत स्थान पर हो तभी यह योग बनता है ।
अपने पिता के साथ सबंध ठीक नहीं रहते । अगर मिथुन लग्न वाले जातक अपने माता का कहा मने तो सम्पति में इजाफा कर सकते है ।
शुरुवाती शिक्षा घर से दूर होती है । उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अनेक मुश्किलो का सामना करना पड सकता है ।
अपने गुरु जणो का अज्ञा में रहकर अपने कार्य में यश हासिल कर सकते है ।

Comments
Post a Comment