jaldi ameer kaise bane upay tariqe
अमिर कैसे बने
अगर आप अमिर बनना चाहते है तो सबसे पहले धन या पैसे का अर्थ समज़ना चाहिए । पैसा पानी की तरह होता है । अगर आप पानी को बहुत सालो तक जमा करके रखते हो तो वह भाप बनाकर उड़ जाएगा या ख़राब हो जायेगा । इसी तरह पैसे का भी यही होता है । बहुत साल रुपयो को अगर तिजोरी में रख दोगे तो उसका मूल्य आपको कम हुआ मिलेगा ।
पैसो को इसी लिए इन्वेस्ट किया जाता है ताकि समय के साथ उसका मूल्य भी हमें मिले । पैसो को इन्वेस्ट करने केलिए कुछ लोग जमीन या मकान खरीदते है । कुछ लोग शेयर मार्केट (share market) के स्टॉक में इन्वेस्ट करते है । कुछ लोग खुदका व्यवसाय शुरू करते है । ईमारत किराये पर देने से भी काफी सारा पैसा कमाया जा सकता है ।
चाणक्य कहते है की "सोना और रत्न तो बस कहने के लिए धन है । पर असली धन केवल पानी और खाने पिने की चिजे ही है । " कहने केलिए तो ये बात बिलकुल सही है । पर हम इन चिजो को जादा देर नहीं रख सकते ।
इसिलिए सोने को धन कहा गया है । सोने के साथ चांदी ,पीतल, तांबा आदि धातु भी मूलयवान है , इनका मूल्य समय के साथ बढ़ता जाता है । सोने की चमक कभी कम नहीं होती और उसे बार बार इस्तेमाल किया जा सकता है । उसे हर कोई स्विकार करता है । सोना दुर्लभ होने से उसका मूल्य अधिक है ।
कहते है पैसे पेड़ो पर नहीं उगते पर पैसो को बीज की तरह बोया जाने पर याने इन्वेस्ट करके पेड की तरह पैसे उगाये सकता है । याने उसे सही तरह से काम में लगाकर कुछ समय बाद दुगने या तिगुने कर दिए जा सकते है । बस यही सीखना जरुरी है । इस प्रक्रिया में समय मायने रखता है । इसीलिए समय को पैसो से भी मापा जाता है ।
Every penny saved is every penny earned. इसका मतलब है की जो भी पैसा हम
बचाते है , वह पैसे कमाने सामान ही है । इसीलिए हमेशा पैसा बचाने की सोचना
चाहिए । इसका ये मतलब नहीं की हम हैसियत के मुताबिक दान न करे ।
कागज के नोट तो केवल तभी मायने रखते है जब उस देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत
हो । अगर कोई देश खतरे में आ जाये तो उसके करेंसी का मूल्य भी दोखे में आ
जाता है । जब यु एस ए ने इराक पर हमला किया था तब इराक की मुद्रा या नोट
तराजू में तोलकर बैचे जा रहे थे ।
अगर हमारी कमाई खर्च से जादा हो तो पैसा बढ़ता जाएगा । अच्छी खाने पिने की
और व्यायाम की आदतो से हम अपनी सेहत अच्छी रख सकते है । इससे हम फ़िज़ूल
की बिमारी और दवाई के खर्चो से बच सकते है ।
शरीर स्वास्थ्य बिना दुनिया में कोई भी चीज़ जादा मायने नहीं रखती ।
आप अगर कोई बिज़नेस या दूकान के मालिक है तो आप बड़ी आसानी से अपना वेबपेज बना सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त बिना कोई कीमत के ।
इससे आप दुनिया के हर किसी ग्राहक तक पहुंच कर अपना व्यवसाय बढ़ा सकते है । पर आपका व्यवसाय लीगल कानून के मुताबिक होना चाहिए ।
- जब भी कभी पैसे की कमाई हो तो कुछ पैसे निकाल कर रखो बाद में ही बचे पैसे खर्च करो ।
- वही चीजे ख़रीदे जिनकी जरुरत है वरना आपको वो चीजे बेचनी पड़ सकती है जो जरुरी है ।
- कमाई के अनेक जरिये बनाइये । एक ही पैसे के स्त्रोत पर निर्भर मत रहो ।
- हमेशा टिकाऊ चीजे ख़रीदे चाहे थोड़ा पैसा जादा लगे । कहते है सस्ता रोये बार बार । कोई चीज खरीदने के पहले ऑनलाइन reviews जरूर पढ़े ।
Comments
Post a Comment