karka lagna ki kundali me rashifal

 

कर्क लग्न के बारे में

कर्क लग्न की कुंडली

आम तोर पर जिन जातको को लग्न राशि कर्क होती है , वे गौर वर्णिय, बड़ी और सुन्दर आँखों वाले होते है । 

कर्क लग्न के जातको को हरा और काले रंगो का उपयोग नहीं करना चाहिए ।  

कर्क लग्न के जातक अपने माता से काफी करीब होते है। पिता से भी बनती है।  अपने पिता के सहायता से अच्छा धन कमा सकते है ।

अपने जीवनसाथी के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते है । शादी में देरी भी होती है । जीवनसाथी अड़ियल स्वभाव का होता है ।

अभियांत्रिकी या गणिती विषयो के क्षेत्र में अच्छा करियर हो सकता है ।  कर्क लग्न वाले जातक आम तोर पर विद्वान और उच्च शिक्षित होते है

Comments

Popular posts from this blog

एटीएम कार्ड पर मिलेगा 10 लाख तक का फ्री बीमा; देखें आप कब उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ?