chutkule hindi me
चुटकुले
वैज्ञानिक
एक बार एक विश्वस्तरीय वैज्ञानिक समारोह में अनेक देशो के बड़े वैज्ञानिक शामिल होते है । तब बातचीत के दौरान अमेरिका का वैज्ञानिक कहता है की हमारे यहाँ चार सौ साल पहले टीवी/दूरदर्शन संच की खोज की गयी थी । भारतीय और चीनी वैज्ञानिक सबुत मांगते है।
तब अमेरिकी वैज्ञानिक उन्हें अमेरिका ले जाकर जमीन खोदते हुवे कुछ सो फुट
निचे मिला टीवी का वायर दिखता है । तब चीनी वैज्ञानिक भी कहता है की
हमारे पास चारसो साल पहले से ही बिजली के तारो के जरिये घर घर तक पहुचाई
जाती थी । सबूत के तोर पर वह भी उन्हें जमीन के कुछ फुट निचे बिजली के
तारे दिखाता है ।
तब भारतीय वैज्ञानिक भी कहता है की हमारे यहाँ भी बड़ी बड़ी टेक्नोलॉजी थी
जो लुप्त हो गयी है गयी है । अमरीकी और चीनी वैज्ञानिक सबूत मांगते है ।
तब भारतीय वैज्ञानिक उन्हें भारत बुलाकर जमीन खोदने लगता है । पर कुछ
नहीं मिलता । वह बहुत प्रयास करता है ,और प्रयास करता है । बिचारा थक कर
निचे बैठ जाता है । तब चीनी और अमरीकी वैज्ञानिक पूछते है , क्या हुआ ?
तब भारतीय वैज्ञानिक कहता है, "हमारे यहाँ प्राचीन जमाने में वायरलेस टेक्नोलॉजी हुवा करती थी !!"
_________________________________________
बुजुर्ग : कितना खर्च करते हो तुम आज कल के नौ जवान लोग !! घर का सामान ख़रीदने जाते हो तो पांच सौ या हजार रुपये ऐसी ही चले जाते है |
मेरे ज़माने में तो में जब भी सब्जी या सामान ख़रीदने जाता था | बस दस बीस रुपये में हो जाता था |
नौ जवान : वह सब ठीक है पिताजी ! पर आज कल दुकानो में कैमरा लगे होते है |
__________________________________________
बहु जीन्स और टी शर्ट पहन के बाहर निकल रही होती है |
तभी सासु माँ टोकती है | " क्यों बहु बिंदी नहीं लगाई आज !"
बहु : क्या सासु माँ ! जीन्स पे भी कोई बिंदी लगाता है क्या ?
सास : जीन्स पे नहीं !! माथे पे |
___________________________________________
Comments
Post a Comment