kumbha lagna ki kundali ka rashifal
कुम्भ लग्न की कुंडली
![]() |
| कुम्भ लग्न की कुंडली |
कुम्भ लग्न वाले जातक को जीवन में बहुत सारी कठिनाइया और ख़राब सेहत का सामना करना पड़ता है । जीवन में कही प्रकार से विलम्ब का अनुभव होता है ।
कही बार माता पिता से अन बन हो जाती है । गुरुजन भाग्य में वृद्धि दायक साबित होते है ।
जीवन में धन संचय करना हो तो गुरु जनो की सहायता बहुत जरुरी होती है ।
इन जातको का जीवनसाथी अधिकार ज़माने वाला होता है । एक दूसरे से नहीं बन पाती है ।
इन जातको ने धार्मिक बनकर सन्मार्ग पर चलना चाहिए इससे तकलीफो से बच सकते है ।

Comments
Post a Comment